सामाजिक जागरूकता एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

ram

बून्दी। दबलाना थाना क्षेत्र के शंकरपुरा में सामाजिक जागरूकता एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर डीएनटी समुदाय को मतदान का प्रयोग करने की प्रेरणा दी गई। कंजर समाज महापंचायत संस्थान, कोरों इंडिया, महाशक्ति कंजर समाज उत्थान समिति एवं बिजोरी कांजरी वेलफेयर फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस सामाजिक जागरूकता एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में वोट की कीमत का महत्व समझाते हुए कंजर समाज महापंचायत संस्थान के महासचिव रामहेत केसिया ने मतदान करने का संकल्प दिलवाया। इन्होंने डीएनटी समुदायों के हक़ अधिकारों पर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डीएनटी समुदाय अभी तक राष्ट्र की मुख्यधारा से कटे हुए हैं और अपने हक अधिकारों से वंचित हैं। किसी भी सरकार ने अभी तक इन समुदायों पर समुचित ध्यान नहीं दिया है। आर्थिक, सामाजिक शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े व बिखरे हुए समुदाय होने के कारण इनकी पैरवी करने वाला कोई नहीं है। इन्होंने सामाजिक कुरीतियां चारी प्रथा, पंचायत प्रथा एवं अन्य सामाजिक मुद्दों पर भी समाज को जागरूक किया।
प्रदेश अध्यक्ष ग्यारसी लाल गोगावत ने समाज को संगठित होकर सामाजिक बुराइयों को मिटाने का आह्वान किया। कोरों इंडिया के संभागीय कोऑर्डिनेटर विपिन सुमन ने समाज के लोगों को अच्छी रहन सहन और बुराइयों को त्यागने की बात कही। उन्होंने बताया कि कोरों इंडिया डीएनटी समुदायों की हर समस्याओं को आगे पहुंचाने का काम कर रही है। कार्यक्रम में समाज के गणमान्य नागरिक, माता बहिनें एवं युवा वर्ग उपस्थित था। जन जागृति कला संस्था द्वारा मतदान जागरूकता कार्यक्रम में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। जिला अध्यक्ष शिवराज गुदडावत, सामाजिक कार्यकर्ता ब्रह्मा शंकर, झालावाड़ जिला अध्यक्ष कालूलाल चतरावत, श्रीपाललाल नानावत, सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष हेमराज तिलोर, शंकरपुरा सरपंच श्यामबाबू सहित ग्रामीण के मौतबीर लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *