सिंधी समाज पुरुषार्थी समाज है : गजेन्द्र सिंह शेखावत

ram

जोधपुर। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आज सोजती गेट स्थित पूज्य झूलेलाल मंदिर मे चेटीचण्ड महोत्सव के शुभ अवसर पर शामिल हुए। इस दौरान शेखावत ने मन्दिर जाकर भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना की। तीन दिवसीय आयोजित मेले का शुभारंभ करने के साथ ही भगवान झूलेलाल जी के मन्दिर पर ध्वजा चढ़ाई।
> इस अवसर पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत के दुर्भग्यपूर्ण विभाजन पर सिंध प्रांत से अपना पुश्तेनी कारोबार व बसा बसाया घर छोड़ कर शरणार्थियों के रूप मे नए भारत मे आये समाज के लोगों ने अपने अथक परिश्रम से अपने आप को फिर से खड़ा कर अपनी मेहनतकश आदत का प्रमाण दिया। इस अवसर पर बाबा जयरामदास, राम चांदवानी, संजय चंदीरामानी, भगवान मूरजानी, अशोक गिदवानी, अशोक असनानी, राजकुमार कुन्दनानी, रमेश खटवानी, किशोर पारवानी, ललित पारवानी, रमेश ग्वालानी, गोरधन विरवानी सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे।

भाजपा ने किया डोर-टू-डोर जनसम्पर्क-
>भाजपा जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के निर्देशानुसार जोधपुर लोकसभा प्रत्याशी आदरणीय श्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी की धर्मपत्नी श्रीमती नोनंद कंवर ने मसूरिया स्थित शिव बस्ती में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क किया। इस दौरान इन्द्रा राजपुरोहित, कमलेश गोयल, सुमन कलां, वनिता गौड, नवीन कुमारी, हनुमत सिंह, अनिल राजपुरोहित उनके साथ प्रचार-प्रसार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *