केकड़ी। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज उपखण्ड कार्यालय में बनाये गए डाक मतपत्र मतदान केंद्र पर पुलिस अधीक्षक केकड़ी विनीत कुमार बंसल ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आने वाली 26 अप्रैल 2024 को केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भीक होकर मतदान करे। बिना किसी से डरे प्रलोभन में आये बिना 26 अप्रैल2024 को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उपखण्ड अधिकारी केकड़ी सुभाष चन्द्र हेमानी भी इस दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ उपस्थित रहे। असिस्टेंट प्रोग्रामर व डाक मतपत्र प्रभारी रमेश माली ने बताया कि चुनाव कार्य निर्वहन में लगे सभी विभागों के अधिकारियों व कार्मिकों के मतदान हेतु डाक मतपत्र से मतदान का कार्य उपखण्ड कार्यालय में बनाये गए मतदान केंद्र पर मतदान करवाया जा रहा है । डाक मतपत्र मतदान केंद्र पर असिस्टेंट प्रोग्रामर पंकज मेवाड़ा व सूचना सहायक दलवीर व्यवस्था हेतु अपनी सेवाएं दे रहे है।

पुलिस अधीक्षक विनित बंसल ने मतदान कर सभी को मतदान अवश्य करने की अपील की
ram