कम वोटिंग वाले बूथ पर हुए मतदान बढ़ाने हेतु संगोष्ठी

ram

बून्दी। मतदान जागृति अभियान के अंतर्गत बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में कम मतदान प्रतिशतता वाले बूथ पर मतदान जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी सिटी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी मुख्य अतिथि रहे अध्यक्षता आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक लीला पंचोली ने की। वरिष्ठ नागरिक ललिता बाई व गायत्री बाई विशिष्ट अतिथि रहीं, वहीं राजकीय महाविद्यालय की कैंपस एंबेसडर आरोही राठौर मुख्य प्रशिक्षक रही। क्षेत्र में मतदान के प्रति जागृति बढ़ाने हेतु मेहंदी प्रतियोगिता व मतदान प्रश्नोत्तरी के साथ संगोष्ठी का आयोजन कर जागरूकता सामग्री का वितरण किया गया व शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलवाई गई।

मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉ सर्वेश तिवारी ने महिलाओं के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम को प्रेरक कदम बताते हुए कहा कि महिला स्वयं शक्ति की पर्याया है तथा राष्ट्र निर्माण में हमेशा उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहीं है। उन्होंने संभागी वोटर्स का आवाहन किया कि वे अपने क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को कृत संकल्पित होकर मतदान जागृति में अग्रणी भूमिका निभाएं । प्रत्येक व्यक्ति 26 अप्रैल को स्वयं भी मतदान करें तथा अन्य व्यक्तियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। यह हमारी राष्ट्र के प्रति नैतिक जिम्मेदारी है जिसे हमें मिलकर निभाना है। अध्यक्षीय उद्बोधन में लीला पंचोली ने लोकतंत्र के महापर्व मतदान की महत्ता से परिचित करवाया व आयोजन का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

मातृशक्ति ने लिया वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने का जिम्मा

कार्यक्रम में कैंपस एंबेसडर आरोही राठौर ने वोटर हेल्पलाइन एप, सी विजिल व सक्षम एप की जानकारी देकर प्रेरित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ नागरिक महिला मतदाता गायत्री व ललिता बाई ने कहा कि इस बार वे महिलाओं के साथ मिलकर अपने बूथ पर वोटिंग बढ़ाने के लिए घर घर जाकर अलख जगाएंगे किसी को भी मतदान किए बगैर नहीं रहने देंगी। शत प्रतिशत मतदान के शपथ दिलवाने के साथ इस अवसर पर स्वाइप विभाग द्वारा तैयार मतदाता जागरूकता सामग्री का वितरण भी किया गया।

मेंहदी में तबस्सुम ने बाजी मारी, प्रश्नोत्तरी में आनंदी व रेणु बनी विजेता

‘`मतदान करूंगी सबको जागृत करूंगी” थीम पर आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में महिलाओं को बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया प्रातः 8:00 बजे से ही महिलाओं का उत्साह देखते बनता था। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तबस्सुम ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर ज्योति शर्मा और तृतीय स्थान पर लक्षिता रही। जिला आइकॉन के निर्देशन में मतदाता जागरूकता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे में आनंदी व रेणु शर्मा विजेता रही । विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। पांच घंटे से लम्बे चले सफल आयोजन में राज्यपाल पुरस्कृत रोवर प्रिंस जोशी, मेकअप आर्टिस्ट अक्षिता गौतम, प्रशिक्षु शिक्षिका राधिका श्रृंगी, बाल विकास विभाग व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा गौतम, संगीता खत्री, दीपिका दाधीच, कृष्णा, संतोष, विजयलक्ष्मी, रुचि एवं नीलम ने संभागियों को प्रेरित करने में सक्रिय योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *