छीपाबड़ौद। जिला निर्वाचन व जिला कलक्टर बारां के निर्देशानुसार लोक सभा आम चुनाव 2024 हेतु मतदाताओ को मतदान हेतु जागरुक करने के उद्वेश्य से आयोजित स्वीप गतिविघी अंतर्गत पंचायत समिति छीपाबडोद की ग्राम पंचायत सारथल में मतदाताओ को मतदान हेतु जागरुक करने के उद्देश्य से स्वीप सहायक नोडल अधिकारी व विकास अधिकारी हेमश्री प्रधुम्न के निर्देश पर ग्राम पंचायत सारथल में कलश यात्रा व वोट बारात का आयोजन कर मतदाता जागरूकता को लेकर 26 अप्रेल को मतदान करने का संदेश दिया। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु स्वीप नोडल अधिकारी एवं विकास अधिकारी हेमश्री प्रदुम्न द्वारा प्रतिदिन अलग अलग स्थान पर अलग अलग मतदान सम्बन्धित जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने और मतदाताओ को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इस कड़ी में विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सारथल में राजीव गांधी सेवा केंद्र से अकलेरा रोड स्थित बालाजी मंदिर तक कलश यात्रा व वोट बारात का आयोजन किया गया। जिसमें राजीविका एवम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उत्साह से मतदाताओ को जगरूप करने के उद्देश्य से आयोजित स्वीप गतिविधि में भाग लिया। कलश यात्रा एवम वोट बारात में महिलाओं के साथ साथ पंचायत समिति एवम ग्राम पंचायत के अधिकारीगण एवम कर्मचारीगण भी सम्मलित हुए । महिलाओ ओर कर्मचारियों ने मेरा वोट मेरा अधिकार,सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, 26 अप्रेल मतदान अवश्य करे आदि स्लोगन लिखकर मतदान करने का संदेश दिया। महिलायों द्वारा कलश पर स्लोगन लिखवाकर 26 अप्रेल को मतदान करने हेतु जागरूक किया । कलश यात्रा व वोट बारात के आयोजन के समय जिला निर्वाचन अधिकारी बारां द्वारा जारी किये गए मतदाता जागरूकता से सम्बमधित गानों को डीजे पर चलाकर मतदाताओ को आगामी 26 अप्रेल को मतदान करने हेतु गीतों के माध्यम से संदेश दिया । कलश यात्रा व वोट बारात मे मतु आकर्षण का केन्द्र रहा। महिलाओ द्वारा कलश यात्रा समाप्ति पर बालाजी मंदिर परिसर में किर्तन का आयोजन किया गया। इसके पश्चात विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी से 26 अप्रैल 2024 को मतदान करने एवम करवाने की अपील की एवम शपथ दिलवाई गईं। उपस्थित मतदाताओ को निर्वाचन विभाग के महत्वपूर्ण एप जैसे V.H.A. सक्षम C-Vigil केवाईसी के बारे मे जानकारी प्रदान करवाकर एप डाउनलोड करवाया गए । उक्त स्वीप कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिति से सहायक विकास अधिकारी हरिश यादव, कनिष्ठ लिपिक हेमराज सुमन, विजय सेन, पुरषोतम नागर,देवेंद्र मेरौठा ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र गुर्जर, पहलवान सिंह, देवलाल नगर, प्रदुम्न नगर, धनराज, मनीष, ,कम्प्यूटर सहायक राकेश शर्मा, हुकमचंद, हेमन्त सेडवाल,प्रेम बिहारी, नेमीचंद,अशोक मालव,बीएफटी, नंदलाल,प्रेम चंद, कृषणा, भेरू लाल, राजीविका से दिनेश सोनी ब्लॉक समन्वय्यक, राजेन्द्र कुमार, अभेषक आदि उपस्थित रहे।

मतदान को लेकर कलश यात्रा व वोट बारात का आयोजन
ram