जयपुर। लोकसभा आम चुनाव-2024 में मतदान दिवस पर मतदान करने के लिये मंगलवार को नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय से अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मतदान जागरूकता के रैली निकाली गई इसके साथ ही उपायुक्त डे-एनयूएलएम श्री रजनी माधीवाल के नेतृत्व में विकास समिति एवं कच्ची बस्तियों में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।
उपायुक्त डे-एनयूएलएम श्री रजनी माधीवाल ने बताया कि शहरी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने डे-एनयूएलएम शाखा द्वारा कुमावत बाडी विकास समिति खातीपुरा जयपुर में सोसायटी कार्यालय एवं परिसर में फ्लेक्स, पोस्टर, स्टीकर आदि का प्रदर्षन व हस्ताक्षर अभियान करवाकर मतदान करने हेतु शपथ दिलायी गई एवं आस-पास की सोसायटियों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
उन्होंने बताया कि कच्ची बस्ती शाखा द्वारा झालाना कच्ची बस्ती एवं जगतपुरा कच्ची बस्ती में फ्लेक्स, पोस्टर, स्टीकर आदि का प्रदर्षन करवाकर मतदान करने हेतु शपथ दिलायी गई एवं आस-पास की कच्ची बस्तियों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर सोसायटी के श्री मनोहर लाल कुमावत, श्री गोपाल लाल कुमावत, श्री वीरसिंह यादव, श्री अजय कुमावत, कच्ची बस्ती के श्री गणेष कुमार, श्री हरिमोहन तथा आस-पास की अन्य बस्तियों निवासी उपस्थित रहे।

लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय से निकाली जागरूकता रैली
ram