धौलपुर। लोकसभा चुनाव में जिले में बनाए गए मतदान केंद्रों में से 32 पर महिला मतदान अधिकारियों और 4 पर दिव्यांग मतदान अधिकारियों की टीम नियुक्त की गई है। इन मतदान दलों के पीठासीन और प्रथम मतदान अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण महाराणा स्कूल में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में अवलोकन के समय जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बी टी ने महिलाओं की विशेष मांग पर विधानसभा वार महिला एवं दिव्यांग मतदान केंद्रों की सामग्री जमा करने हेतु लगाए गए विशेष काउंटर एवं संग्रहण स्थल से वापसी के लिए शटल बस सेवा प्रारंभ करने के आदेश जारी करने की बात बताने पर महिला मतदान अधिकारियों एवं दिव्यांग मतदान अधिकारियों ने करतल ध्वनि के साथ उनका आभार व्यक्त किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियों से समय प्रबंधन का विशेष ध्यान रखते हुए सही समय पर मॉक पोल, ईवीएम सीलिंग एवं विभिन्न प्रपत्रों को भरने, डाले गए वोटों की सूचना, क्लोज बटन दबाने जैसे कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों द्वारा किसी विशेष वोट के संबंध में शंका निवारण हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारियों सहित प्रशिक्षकों से संपर्क करने को कहा तथा ईवीएम संचालन में विशेष सावधानी रखने की बात कही। उन्होंने ईवीएम और वीवीपेट को मॉक पोल से पूर्व जोड़कर चेक करने की मना करते हुए ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग से लेकर मॉक पोल तक विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरने की बात कही।
प्रशिक्षक अतुल चौहान ने विभिन्न प्रपत्रों को जब जिला निर्वाचन अधिकारी से शेयर किया तो उन्होंने प्रशिक्षक को लोकसभा चुनाव में पीठासीन अधिकारियों द्वारा भरे जाने वाले प्रपत्रों को धौलपुर-करौली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का उदाहरण लेते हुए नमूना के तौर पर भरकर मतदान अधिकारियों के ग्रुप में शेयर करने को कहा। प्रशिक्षण में उपस्थित सहायक रिटर्निग अधिकारी धौलपुर साधना शर्मा ने पुलिस विभाग के पोस्टल बैलेट के शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए महिला मतदान अधिकारियों से आत्मविश्वास के साथ कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर 133 महिला पीठासीन अधिकारी और प्रथम मतदान अधिकारी उपस्थित रहीं।

महिला एवं दिव्यांग मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण में पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी
ram