हूपर्स के माध्यम से मतदाता जागरूकता संदेश होंगे प्रसारित

ram

जयपुर। प्रत्येक मतदाता की सक्रिय भागीदारी एवं शत—प्रतिशत मतदान से ही आगामी लोकसभा चुनाव को सफल बनाएंगे। इसके लिए आवश्यक है कि हर मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक किया जाए। यह कहना है स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव श्री सुरेश ओला का।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार स्वायत्त शासन विभाग ने बुधवार को एक आदेश जारी कर स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता के लिए राज्य की नगरीय निकायों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलने वाले हूपरों पर मतदाता जागरूकता संबंधी ऑडियो संदशों का प्रसारण करने के आदेश जारी किये हैं। इसी क्रम में मतदाता जागरूकता अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए श्री ओला ने नगर निगम के अधिकारियों से संवाद कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने एवं मतदान केन्द्रों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही, घर-घर कचरा संग्रहण करने वाले हूपर्स से मतदाता जागरूकता संदेश प्रसारित करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *