राजस्थान शूटिंग बॉल संघ भंग, शिवराज सिंह शक्तावत बने तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष

ram


टोंक (हुक्मनामा समाचार)। ऑल इंडिया शूटिंग बॉल फैडरेशन के महासचिव रविंद्र तोमर ने राजस्थान शूटिंग बॉल संघ को निष्क्रिय करके उसके स्थान पर तदर्थ कमेटी का गठन कर टोंक जिले के कुचलवाड़ा निवासी शिवराज सिंह शक्तावत को अध्यक्ष एवं सदस्य बृजेश शर्मा अलवर, मोहम्मद सक्की किशनगढ़ को नियुक्त किया है। महासचिव रविन्द्र तोमर के अनुसार अब राजस्थान शूटिंग बॉल की जितनी भी गतिविधियां होगी, उनको संचालित करने का काम तदर्थ कमेटी को दिया गया है। राजस्थान शूटिंग बॉल एसोसिएशन के जयपुर में हुए चुनाव में एसबीएफआई के नेशनल स्पोट्र्स डेवलपमेंट कोड के अनुसार चुनाव संपन्न नहीं कराए गए। राजस्थान शूटिंग बॉल एसोसिएशन को बार-बार निर्देशित करने के उपरांत भी राष्ट्रीय खेल कोड की पालना नहीं की गई, तथा इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण सी एसबीएफआई द्वारा राजस्थान शूटिंग बॉल एसोसिएशन के हुए चुनाव को मान्यता प्रदान नहीं की गई तथा खिलाडिय़ों के हित को ध्यान में रखते हुए तीन सदस्यों की तदर्थ समिति का गठन किया गया । फैडरेशन ने निर्देश दिए है कि विशेष ए जे एम बुलाकर राष्ट्रीय खेल डेवलपमेंट कोड संहिता के अनुसार निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया एवं राजस्थान शूटिंग बॉल एसोसिएशन के समस्त कार्य का भी निष्पादन करने की अनुमति दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *