रतनगढ़ । विधायक पूसाराम गोदारा के नेतृत्व में शहर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वा के समर्थन में स्थानीय लिंक रोड पर कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी राहुल कस्वा का साफा,दुपट्टा पहना कर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। अपने संबोधन में राहुल कस्वा ने कहा कि हमारी लड़ाई सामंतवाद के खिलाफ और लोकतंत्र के मूल्यों को बचाने की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मुझे भरपूर साथ मिला है और इस चुनाव में आप सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से लाखों वोटो से जीतूंगा। विधायक पूसाराम गोदारा ने कहा कि हम भारी मतों से राहुल कस्वा को रतनगढ़ में आगे रखेंगे। तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया ने कहा कि यह लड़ाई इस देश में तानाशाही के खिलाफ है। पीसीसी उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया तथा सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल ने कस्बा को भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष इंद्राज खीचड़ ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम को पालिका अध्यक्ष अर्चना सारस्वत, वरिष्ठ नेता रमेश चंद्र इन्दौरिया,
अरविंद चाकलान, गिरधारी लाल बांगड़वा, हंसराज पारीक, दीवान सिंह राठौड़, पंडित महेश चंद्र पुरोहित, हरिप्रसाद हर्षवाल, मालीराम सारस्वत आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर राजलदेसर मंडल अध्यक्ष जब्बार खोकर, मंडल अध्यक्ष इलियास खान छापर, मंडल अध्यक्ष रामकरण जाट, मंडल अध्यक्ष रंजीत खोथ, मंडल अध्यक्ष इंदर चद बाबल, केशर सिंह राठौड़, राजेश रूलानिया, पिथाराम मेघवाल, चंद्र प्रकाश, फकीरचंद दानोदिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंचीय संचालन भानीराम मेघवाल ने किया।
कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
ram