सीकर, (मुहम्मद सादिक)। शेखावाटी इन दिनों फागुन और फागोत्सव के माहोल में झूम रही है।जगह – जगह गूंजती होली की धमाल हर खास और आम को मस्ती में झूमने पर मजबूर कर देती है।इसी मस्ती के माहोल में सीकर अग्रवाल समाज महिला मंडल ने आज सांवली रोड स्थित रेजोर्ट में फागोत्सव का आयोजन किया गया।बड़ी संख्या में समाज की महिला विंग ने परंपरागत राजस्थानी फागुन गीतों और धामल का आनंद लिया।महिलाओ ने चंग और बासुरी की धुनों पर राजस्थानी नृत्य के बाद फूलों से होली खेली। महिला विंग से मेघा गोयल,ज्योति गर्ग ,वनिता अग्रवाल और प्रिया अग्रवाल ने बताया के हम युवा इस तरह के आयोजन के माध्यम से अपनी धरोहर राजस्थानी संस्कृति को बचाने का प्रयास कर रहे है , इसी लिए हम राज्य के गर लोक पर्व को सामूहिक रूप से मना कर आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरित कर रहे है।
फागोत्सव का आयोजन
ram