सूरजगढ़। क्षेत्र के गांव कुम्हारों का बास व क्षेत्र के लोगों ने पदयात्रा करते हुए फूल,गुलाल के साथ डी जे पर नाचते गाते लोक देवता बाबा रूड़नाथ धाम नाथजी का कुआं पहुंचकर चादर चढ़ाई व देश में खुशहाली की कामना की। समस्त ग्रामवासियों ने भंडारे का कार्यक्रम किया जिसमें आम श्रद्धालु ने प्रसाद ग्रहण किया। बाबा रूडनाथ मंडल कुम्हारों का बास के अध्यक्ष महेश मणीठिया ने बताया कि बाबा रूडनाथ धाम क्षेत्र के लोगों के आस्था का केंद्र है। हर वर्ष कुम्हारों का बास से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल चलकर धाम पर शीश नवाते व मनोकामना पूर्ण होने के लिए अर्जी लगाते हैं।इस वर्ष यह आठवीं पदयात्रा है।इस मौके पर सरपंच मंजू तंवर, उप सरपंच राकेश कुमार, दयानंद भगत, सुल्तान सिंह, रिछपाल, रोहतास, बुधराम, रोशन लाल खाटीवाल, बनारसी लाल,रामवतार, महेन्द्र कुमार ,सुनिल राजोरिया, बीएल जलिंद्रा, दिनेश खाटीवाल, ताराचंद, मोहर सिंह, मुरलीधर, रामप्रताप, मूला राम, रघुवीर, सज्जन कुमार, बैजा राम, मोहन लाल, नौरंग लाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
लोक देवता बाबा रूड़नाथ को चादर चढ़ाई
ram