टोंक (हुक्मनामा समाचार)। एआईसीसी ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार पॉल के निर्देशानुसार, जिलाध्यक्ष सूरजमल मीणा की अभिशंषा पर प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट शकीलुर्रहमान ने एआईसीसी ह्यूमन राइट्स जिला शाखा टोंक की कार्यकारिणी विस्तार करते हुए अजीम खान को जिला सचिव के पद पर नियुक्त किया है। अजीम खां की नियुक्ति पर ह्यूमन राईट्स के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं जिनमें अशोक शर्मा, अजीमुद्दीन, मोहम्मद अरशद खान, रईस मियाँ व नाहिद खान सहित कई शुभ चिन्तकों ने हर्ष व्यक्त किया है।
अजीम खान बने जिला सचिव
ram