फतेहपुर शेखावाटी। एन एच 52 पर क़ब्रस्तान शहर काज़ी यान मे लगे खम्बो पर लाइट खम्बे की दूसरी तरफ और लगाने के लिए फतेहपुर के नगर परिषद के नव नियुक्ति आयुक्त देवीलाल को आज समाजिक कार्यक्रर्ता ने फिर से प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया। प्रार्थना पत्र पर नव नियुक्ति आयुक्त ने आश्वासन दिया है बहुत जल्दी ये कार्य करा दिया जायेगा। सुत्रो मिली जानकारी के अनुसार खाम्बो पर लगाई गई स्ट्रीट लाइट खराब सरकार द्वारा लाखों रुपए की लागत से लगाए गए स्टेट लाइट बन्द पड़े हैं शहर में सार्वजनिक स्थानों पर लगी स्टेट लाइट खराब है इनकी देखरेख करने का जिम्मा नगर परिषद विभाग नहीं उठा पा रहा है । स्थानीय कब्रिस्तान में लगी लाइट लगने के कुछ समय बाद ही खराब हो गई इसके बाद विभाग उसे ठीक करने को तैयार नहीं है । स्ट्रीट लाइट के खराब रहने पर सार्वजनिक स्थान कब्रिस्तान जैसी जगह पर अंधेरा छाया रहता है । जबकि रविवार को शब्बे बरात जैसा उत्सव पर हर और अंधेरा ही रह सकता है नगर परिषद विधुत विभाग कोई ध्याान नही दे रहा है। सरकार ने स्ट्रीट लाइट देखरेख के लिए नगर परिषद विभाग को जिम्मेदारी । विभाग को जिम्मेदारी देने के बावजूद आज तक स्ट्रीट लाइट की मरम्मत नहीं हो पाई है । सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी संख्या में स्ट्रीट लाइट खराब होने से शोपीस बनकर रह गई है । नगर परिषद की ओर से कुछ स्ट्रीट लाइट तो ठीक करवाया गया था लेकिन वह भी आए दिन खराब हो रही है।
खाम्बो पर लगाई गई स्ट्रीट लाइट खराब आयुक्त को दिया प्रार्थना पत्र
ram