सीकर,मुहम्मद सादिक। आज लियो क्लब सीकर व अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन,राजस्थान युवा जिला इकाई सीकर के संयुक्त तत्वाधान में कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।क्लब अध्यक्ष लियो अभिषेक तिवाड़ी ने बताया कंबल वितरण दो चरणों में शहर में स्थित कच्ची बस्तियों,बस डिपो व फुटपाथ पर सोने वाले जरूरतमंद लोगों में किया गया।कार्यक्रम संयोजक लियो हेमंत अग्रवाल ने बताया कि क्लब मेंबर लियो सलोनी अग्रवाल के पिताजी स्वर्गीय श्री महावीर प्रसाद जी सर्राफ (पिपराली वाले) की चतुर्थ पुण्यतिथि पर उनके आर्थिक सहयोग से यह नेक कार्य किया गया। क्लब व संस्था हर जरूरतमंद के लिए कंबल पहुंचाने की कोशिश करेगा।युवा जिला इकाई सीकर के जिलाध्यक्ष सज्जन अग्रवाल अग्रवाल ने बताया कि क्लब व संस्था की ओर से की गई ये पहल आगे भी जारी रहेगी। ठंड की अधिकता को देखते हुए अधिक से अधिक जरूरतमंदों को समय-समय पर कंबल एवं रजाई वितरित की जाएगी।इस दौरान कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लियो अभिषेक तिवाड़ी,जिलाध्यक्ष सज्जन अग्रवाल,लियो हेमंत अग्रवाल,लियो नीरज अग्रवाल,लियो विष्णु अग्रवाल,लियो स्नेहा खेतान,लियो अंकू अग्रवाल,लियो सलोनी अग्रवाल,नक्ष अग्रवाल,मोहित गोयल,जीविका अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।
जरूरतमंद लोगों को बांटी कंबल
ram