जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि….

ram


लक्ष्मणगढ़ (अलवर )कांग्रेस कार्यालय जगन्नाथ मंदिर के पास सुभाष चौक अलवर में जिला कांग्रेस कमेटी अलवर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री  की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने इस मौके पर बताया कि देश के दूसरे प्रधानमंत्री और ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री का 11 जनवरी 1966 को ही निधन हुआ था। अपनी साफ सुथरी छवि और सादगी के लिए प्रसिद्ध शास्त्री ने प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद नौ जून 1964 को प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण किया था। वह करीब 18 महीने तक देश के प्रधानमंत्री रहे। उनके नेतृत्व में भारत ने 1965 की जंग में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। ताशकन्द में पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान के साथ युद्ध समाप्त करने के समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद 11 जनवरी 1966 की रात में रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *