नवलगढ .नवलगढ़ प्रधान व कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सुण्डा के सानिध्य में श्री वी.डी.वर्मा जी पूर्व प.स.सदस्य नवलगढ़ व जाट महासभा अध्यक्ष महाराष्ट्र की 14 वी पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव तोगडा कलां में वर्मा जी की प्रतिमा पर पुष्प मालाएं पहनाकर और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर रायसिंह झाझड़िया,महेश वर्मा,नाहरसिंह झाझड़िया,जगमाल झाझड़िया,धर्मसिंह सिहाग,ओमप्रकाश सिहाग,
सुबे.हरिसिंह खिचड़,हरिराम एचरा,सुरेश एचरा,रणधीर ,पंकज खिचड़,आदित्य झाझड़िया,मनोज झाझड़िया,इन्दरमणि, सुमन आदि मौजूद रहे