चाकू, सरिए व गंडासे से हमला कर युवक की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग को किया निरुद्ध

ram

 

बारां । शहर के नगर पालिका कॉलोनी में घात लगाकर युवक पर चाकू, सरिए व गंडासे से हमला कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि घटना के संबंध में एमबीएस अस्पताल कोटा में फरियादी रामबाबू धोबी निवासी कृष्णा कॉलोनी कोटा रोड ने रिपोर्ट दी कि बीती रात वह अपने बेटे कार्तिक पंकज के साथ जा रहा था। नगर पालिका कॉलोनी में पहले से घात लगाकर खड़े नरोत्तम प्रजापति उसके साथियों ने उसके बेटे कार्तिक को घेर लिया और गाली गलौज कर चाकुओं, सरियों एवं गंडासों से प्राण घातक हमला कर दिया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। इसी बीच इलाज के दौरान कार्तिक पंकज की मौत हो जाने पर हत्या में मामला तब्दील किया गया।
एसपी चौधरी ने बताया कि हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएचओ कोतवाली रामबिलास के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा बुधवार को आरोपी नरोत्तम प्रजापति पुत्र राम कल्याण (32), तेज सिंह उर्फ तेजा पुत्र भैरु सिंह (21) एवं रोहित यादव उर्फ बाफला जाटव पुत्र नवल किशोर (19) निवासी लंका कॉलोनी को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया। इनसे प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *