गाड़ी में डालकर ले गए, युवक के साथ मारपीट कर बनाया वीडियो

ram

 

बीकानेर । युवक को गाड़ी में डालकर ले गए, फिर मारपीट करते हुए उसका वीडियो बना लिया। इस संबंध में लिखमादेसर निवासी हड़माननाथ पुत्र पूर्णनाथ ने राकेश सिद्ध पुत्र जगदीश नाथ, शिवरतन पुत्र बीरबलनाथ, विश्वनाथ पुत्र काननाथ, मदननाथ पुत्र रामलाल निवासी लिखमीदेसर के खिलाफ बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने घटना लिखमीदेसर में कल सोमवार आठ जनवरी को होना बताया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उसका रास्ता रोककर उसे गाड़ी में डालकर ले गये तथा उसके साथ मापीट की व उसका मारपीट करते हुए वीडियो बना लिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *