गायों के लिए गोचर ओरण को संरक्षित करें – एडवोकेट सिंह पालवास

ram


सीकर। आज गो ग्राम सेवा संघ राजस्थान के बैनर तले गो ग्राम सेवा संघ के प्रदेश महामंत्री हनुमान सिंह पालवास के नेतृत्व में संघ के विधिक सलाहकार मंडल की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। संघ के महामंत्री एडवोकेट हनुमान सिंह पालवास ने बताया कि राजस्थान में गाय और गोचर, ओरण का संरक्षण करने के लिए बहुत समय से संघर्ष चल रहा है। वर्तमान स्थिति में पूर्ववर्ती सरकारों ने राजस्थान की गोचर,ओरण पर अतिक्रमण करके उसे खुर्द-बुर्द करने की चेष्टा की, उसे लेकर बहुत से संगठन आंदोलन कर रहे है। राजस्थान के अंदर लगभग 40त्न गोचर, ओरण पर अतिक्रमण है इस कारण से कई ग्राम क्षेत्र में,शहरी क्षेत्र में गोचर समाप्त प्राय हो चुकी है। यदि इसी तरह गोचर,ओरण पर अतिक्रमण चलते रहे और सरकारों ने उस पर उचित निर्णय नहीं लिया तो भविष्य में गोचर, ओरण समाप्त हो जाएगी और गोचर, ओरण समाप्त होने से जो हमारा पर्यावरण संतुलन,जैव संतुलन भी समाप्ति के कगार पर पहुंच जाएगा। राज्य सरकार उपयुक्त बिंदुओं को अति शिघ्र पूर्ण कर गाय व गोचर,ओरण, गौशाला को राहत प्रदान करें। इस अवसर पर गो ग्राम सेवा संघ के प्रदेश महामंत्री हनुमान सिंह पालवास सहित विधिक सलाहकार मंडल के एडवोकेट हरीश शर्मा, एडवोकेट विजेंद्र रूलानिया, एडवोकेट जितेंद्र सिंह शेखावत, एडवोकेट छोटू राम गिठाला, एडवोकेट सांवरमल बिजारणिया, एडवोकेट राहुल पारीक, एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह नाथावत, एडवोकेट अजय शर्मा, एडवोकेट सिद्धार्थ सैनी , एडवोकेट गिरधारी लाल बाजिया एवं गौशालाओं से कल्याण सहाय शर्मा, हंसराज गुर्जर, भानाराम चौधरी, सुनीता देवी , हरप्यारी चौधरी सहित दर्जनों गोभक्त भी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *