बीकानेर। हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर में हुये सड़क हादसे में बीकानेर के गंगाशहर निवासी युवक सहित दो की मौत हो गई। वहीं एक युवक अस्पताल में इलाज के भर्ती हैं। सोमवार को मिली जानकारी अनुसार गंगाशहर के चांदमल जी बाग के पास गंगाशहर हाल जयपुर निवासी 23 वर्षीय अरिहंत छाजेड़ पुत्र दिनेश छाजेड़ अपने मित्रों 43अलकापुरी ए मुरलीपुरा, जयपुर निवासी 27 वर्षीय भूपेंद्र चौधरी पुत्र रामू चौधरी व 67 आदित्य अर्पाटमेंट, जयपुर निवासी 23 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र सुखदेव के साथ मनाली घूमने गया था। जब तीनों प्राइवेट कार से मनाली जा रहे थे,इसी दौरान मंडी -कुल्लू नेशनल हाईवे पर कार खाई में आ गिरी हादसा ग्रस्त कार नंबर आरजे 14 यूके 1052अरिहंत की थी। वहीं घायल भूपेंद्र ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड गया। लक्ष्मण का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गंगाशहर के युवक घूमने के लिए मनाली गये सड़क हादसे में एक युवक व दोस्त की मौत
ram