खेल सप्ताह पर आयोजित प्रतियोगिता मंे छात्राओं ने लिया बढ़चढ कर हिस्सा

ram

सरवाड़.कस्बे के राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के आदेशानुसार खेल सप्ताह का सोमवार को शुभारंभ हुआ। इस मौके पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ विश्वामित्र ने बताया कि खेल सप्ताह के आयोजन में सभी छात्राओं की भागीदारी सराहनीय रही है। इस दौरान गोला फेंक प्रतियोगिता में माया चौधरी प्रथम, निरमा कुमारी द्वितीय, सुरज्ञान गुर्जर तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार तश्तरी फेक प्रतियोगिता में निशा गुर्जर प्रथम, माया चौधरी द्वितीय व नाराज रैदास तीसरे स्थान पर रही। छात्राओं के साथ साथ महाविद्यालय के शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टाफ के लिए भी गोला फेंक प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें डॉ. गजेन्द्र मोहन प्रथम, डॉ. विश्वामित्र द्वितीय व डॉ. भंवर लाल जाट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मंगलवार को बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालय बोराड़ा मंे खेल सप्ताह का आयोजन किया गया। खेल सप्ताह का सरपंच भोजराज गुर्जर ने फीता काटकर शुभारंभ किया। महाविद्यालय कार्यवाहक प्राचार्य विजय प्रकाश मीना ने बताया कि खेल सप्ताह के मौके पर सोमवार को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने पूरे जोश से भाग लिया। प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान पर राजेंद्र गुर्जर, द्वितीय स्थान पर रामावतार माली एवं निक्की सैनी तथा तृतीय स्थान पर सरोज प्रजापत रही। प्राचार्य विजय मीना ने बताया कि मंगलवार को लंबी कूद, ऊंची कूद, 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *