आमजन को मौके पर लाभ देना विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य
– जिला कलक्टर
धौलपुर। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे दिन रविवार को राजाखेड़ा बस स्टैंड स्थित विकसित भारत संकल्प अभियान शिविर का निरीक्षण किया। शिविर का निरीक्षण करने पर जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आमजन को मौके पर ही विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करना ही मूल ध्येय होना चाहिए। जिला कलक्टर ने शिविर का निरीक्षण कर विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन करते हुये विभागों द्वारा मौके पर दिये लाभ की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उदेश्य गॉव-शहरों में घर बैठे नागरिकों को पात्रता के आधार पर योजनाओं का लाभ देना है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शिविर में कोई भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। उन्होंने शिविर आयोजन से पूर्व पात्र नागरिकों को चिन्हित करते हुये मौके पर लाभ देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण करते हुये कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देना है इसमेें जनप्रतिनिधि एवं जागरूक नागरिक भी सक्रियता से भागीदारी निभाकर पात्रजनों को योजनाओं का लाभ दिलायें। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग योजनाओं की जानकारी प्रदान कर पात्रता के आधार पर आवश्यक दस्तावेजों के बारे में मौके पर बतायें जिससे पात्र नागरिक आवेदन कर सकें। उन्होंने ऑनलाईन आवेदनों की प्रक्रिया तथा ई-केवाईसी के माघ्यम से लाभ की प्रक्रिया के बारे में भी बताने के निर्देश दिये। उन्होंने आम नागरिकों को प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना सहित कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि शिविर में चिकित्सा एवं आयुर्वेद विभाग की सेवाऐं भी दी जा रही हैं, मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी के साथ ग्रामीण स्वास्थ्य जॉच का भी लाभ लें। उन्होंने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाने एवं आधुनिक तकनीकी के खेती के लिये ड्रान पद्धति का लाभ लेने की बात भी कही। राजाखेड़ा के अतिरिक्त बाड़ी स्थित गुरु की बगिया में भी शिविर आयोजित किया गया। शिविरों में कॉमन सर्विस सेंटर पर बैंकिंग सेवाओं, गैस बुकिंग, ई श्रम, पीएमजी दिशा, स्वनिधि आदि के लिये काऊंटर लगाये गये। इन काउंटरों पर नागरिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत हाथों-हाथ लाभ प्रदान किया गया।