सीकर,। लायंस क्लब सीकर डायमंड द्वारा आर.टी.ओ. स्थित कच्ची बस्ती में प्रत्येक जरूरतमंद बच्चों व बड़ों को ऊनी स्वेटर बांटे गए।क्लब अध्यक्ष लायन डॉक्टर प्रीति जैन ने बताया कि क्लब द्वारा सामाजिक परिस्थितियों के अनुसार समय-समय पर सामाजिक गतिविधियों की जाती रहती है इसी के अंतर्गत लायंस क्लब द्वारा महावीर प्रसाद,विकास कुमार,विवेक कुमार ठोलिया (जैन) के आर्थिक सहयोग से कच्ची बस्तियों में 200 से अधिक गरम स्वेटर वितरित किए गए। गर्म स्वेटर पाकर सभी के चेहरों पर मुस्कान आ गई।इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लॉयन डॉक्टर प्रीति जैन,क्लब सचिव लायन पूनम शर्मा,कोषाध्यक्ष लायन मेघा अग्रवाल,लायन डॉक्टर प्रदीप जैन,लायन अशोक जयपुरिया,लायन शिल्पी जैन,मंजू जैन,लायन सज्जन अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।
जरूरतमंद लोगों को गरम स्वेटर बांटे
ram