गाजे-बाजे से निकाली पूजित अक्षत कलश यात्रा

ram

रतनगढ़ । अयोध्या के श्रीराम मंदिर से आए हुए अक्षत कलश को शिवाजी सेवा संस्थान बगीची मंदिर से भव्य शोभायात्रा के साथ कथा वाचिका व राधा सखी कोमल किशोरी के सानिध्य में व पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा के मुख्यातिथि में प्रबुद्धजन, मातृशक्ति व युवाओं ने गाजे-बाजे के साथ पुलिया संख्या 04, लिंक रोड़, अशोक स्तंभ से होते हुए श्री राम जन्मभूमि आनंदोत्सव समिति कार्यालय श्री रामचंद्र मंदिर, गनेड़ीवाल मन्दिर पहुंचकर अयोध्या से घर – घर निमंत्रण देने के लिए आए चित्र, पत्रक व पीले चावल कार्यालय प्रभारी पंडित राघवेन्द्र मिश्रा ने सौंपे। इस अवसर पर मंदिर परिसर में उपस्थित सभी भक्त वृंदों को कथा वाचिका राधा सखी कोमल किशोरी ने अयोध्या में बन रहे श्री राम मन्दिर के सौंदर्य, संरचना एवम इतिहास के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने 22 जनवरी 2024 प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर लाखों लोगों के बलिदान के फलस्वरूप मिले इस सौभाग्य को बड़े धूमधाम से मनाने का आग्रह किया। पूर्व मंत्री रिणवा ने बताया कि सभी सनातनी बंधु प्रभु श्री राम के इस उत्सव को दिपावली पर्व की तरह मनाते हुए अपने घरों व मोहल्ले के मंदिरो में सजावट करते भजन कीर्तन के कार्यक्रम करते हुए उत्साह के मनाये। शोभायात्रा में मातृशक्ति भजन कीर्तन करते हुए चल रही थी। साथ में युवाओं ने जय श्रीराम के जयकारों के साथ पूरा वातावरण राममय कर रखा था। पूरे उत्साह के साथ वापस शिवाजी सेवा संस्थान बगीची में स्थित बालाजी मंदिर में अक्षत कलश व पत्रक स्थापित किया। साथ ही मातृशक्ति और युवाओं ने अक्षत यात्रा को घर-घर निमंत्रण देकर 22 तारीख को होने वाले श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में रामलाल मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य मनाने के लिए पूरे उत्साह के साथ संकल्प लिया। इस अवसर पर भाजपा पूर्व शहर मंडल अध्यक्ष अरविंद इन्दौरिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष लिट्टू कल्पनाकांत, पार्षद शशी कुमार गौड़, रामकिशन माटोलिया,
सुरेश मुरारका, शिवशंकर पिपलवा, राजेन्द्र मुरारका, मुरलीधर मंडगीरा, हीरालाल नोहाल, पवन सोनी, रामोतार नोहाल, प्रकाश प्रजापत, भरत सैनी, दिवाकर बंशीया, दिनदयाल सोनी, रामलाल माली, प्रहलाद कुल्थिया, धर्मचंद बालाण सहित कई धर्मश्रृद्धालुजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *