झालावाड़ :- राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई और त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत गुरूवार को झालावाड़ जिले की पंचायत समिति भवानी मंडी की ग्राम पंचायत गुराडिया जोगा मैं जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिनमें आमजन की परिवेदनाएं प्राप्त कर प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जनसुनवाई के दौरान पानी, आंगनवाड़ी भवन निर्माण आधार संशोधन किसान निधि योजना में लाभ नहीं मिलना सहित दो दर्जन शिकायतें दर्ज हुई। जन सुनवाई के दौरान दर्ज शिकायतों को लेकर जिला कलेक्टर,उपखंड अधिकारी राहुल मल्होत्रा ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का तुरंत निस्तारण करवाने के दिशा निर्देश दिएदिए। जिला कलेक्टर ने उपस्थित सभी अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत किए जा रहें कार्यो के प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान विकास अधिकारी रमेश वर्मा सरपंच हड़मत सिंह चौहान मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर साजिद खान ग्राम विकास अधिकारी राजाराम मीणा सहित कई अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
गुराडिया जोगा में हुआ जनसुनवाई का आयोजन, दो दर्जन शिकायतें हुई दर्ज
ram