टोंंक । अन्तर्राष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय श्रीरामद्वारा कान्हड़धाम में गोविन्द रामजी महाराज की 29 वीं पुण्यतिथि पर गुरूवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। रामद्वारा के संत रामनिवास महाराज ने बताया कि 29 वां वार्षिकोत्सव चरण चौकी की पूजा, गुरूवाणी पाठ एवं संतों के साथ प्रवचन के साथ मनाया गया। बाहर से आये अनेक संतों ने शिरकत की। परमहंस स्वामी सूरत रामाचार्य, पीठाधीश स्वामी रामदास जी महाराज, परसराम महाराज, कोमलराम महाराज, छगन राम जी महाराज आदि संतों का आगमन हुआ। इस अवसर पर कोमलराम जी महाराज के वाणी के पाठ एवं अध्यात्मक संदेश दिया। उन्होने बताया कि भाग्यवान प्राणी को ही संत निर्वाण महोत्सव मनाने का अवसर मिलता है। संत रामनिवास जी महाराज ने बताया कि 15 जनवरी को साध पंचमी का मेले का आयोजन किया जायेगा। 16 को राम कथा का भव्य आयोजन स्वामी कोमलराम महाराज द्वारा कराया जायेगा। रात्रि 8 बजे जागरण का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि 15 जनवरी को साध पंचमी मेले पर नीलकंठ महादेव मंदिर से थाल आयोजन किया जायेगा। 24 जनवरी तक प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक प्रवचन होगें।
गोविन्द रामजी महाराज की 29 वीं पुण्यतिथि पर मनाया वार्षिकोत्सव
ram