कोहरे और बर्फानी हवाओं के समागम से कांप रहा बीकानेर

ram

बीकानेर। सर्दी के बर्फानी मिजाज के कारण समूचा जिला इन दिनों ठंड से कांप रहा है। मौसम के बदले मिजाज के कारण सोमवार को लगातार तीसरे दिन कोहरे और बर्फानी हवाओं के समागम से न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस के आस पास रहा,वहीं अधिकतम तापमान भी पन्द्रह डिग्री से आगे नहीं बढ़ पाया। सुबह घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी भी 40 मीटर तक रही। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की माने तो दो-तीन दिन कई इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा। जनवरी महीने में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल 4 से 5 से दिन तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा। जिले में इस सप्ताह मौसम ड्राई रहने वाला है। लगातार सर्द हवाएं सक्रिय रहने से सुबह और शाम के समय तेज सर्दी का असर रहेगा। दोहपर में कुछ देर धूप निकलने से राहत मिल सकती है।
*धीमी पड़ी ट्रेनों-बसों की रफ्तार
जिले में पिछले तीन दिन से घने कोहरे के कारण रेलगाडिय़ां भी निर्धारित समय से विलंब से चल रही हैं। नेशनल हाइवे पर भारी वाहन कम दिखाई दिए।बीकानेर-प्रयागराज ट्रेन को रि-शेड्यूल करना पड़ा है। ये गाड़ी सोमवार को काफी विलंब से रवाना हुई। इसका नियत समय सुबह 5 बजे हैं लेकिन सोमवार को ये सुबह 7.34 पर रवाना हुई। करीब ढाई घंटे विलंब से रवाना हुई ये ट्रेन अब सभी स्टेशन पर विलंब से पहुंच सकती है। इसके अलावा सुबह 6.25 पर रवाना होने वाली बीकानेर-जयपुर इंटरसिटी निर्धारित समय से करीब आधा घंटे विलंब से रवाना हुई। वहीं बीकानेर से उदयपुर, जयपुर, जोधपुर रूट पर चलने वाली बसें भी निर्धारित समय से करीब आधा घंटे विलंब से आई। कोहरे के कारण बसों की स्पीड कम हो गई है। कुछ बसें बीकानेर से रवाना भी विलंब से हो रही है। कोहरे के कारण सुरक्षा की दृष्टि से लोग बसों के बजाय अभी ट्रेन पर भरोसा जता रहे हैं।
-आंखे खुली तो कोहरे में लिपटा था शहर
सोमवार को सुबह नए साल के अवसर पर पहले ही दिन घना कोहरा छाया हुआ था ऐसे सुबह जब लोगों की आंख खुली तो शहर कोहरे के आगोश मे लिपट था। सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। चंद कदम दूर की चीजे भी लोगो को आसानी से नजर नही आई। विजबिलिटी चालीस मीटर से भी कम रही। सुबह की सैर पर निकले कुछ लोग तो घने कोहरे के चलते आग जलाकर अलाव का सहारा लेते नजर आए। उसके बाद 11 बजे सूर्य देव के दर्शन नही हो पाए। 11 बजे बाद ही बाजारों में लोगो की आवाजाही शुरू हुई।
*पेड़ पौधों पर जमी ओस की बूंदे
अलसुबह 8 बजे तक भी लोगों को सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते हुए देखा गया। लोग अलाव का सहारा लेकर सर्दी से बचने का जतन करते देखे गए। वहीं पब्लिक पार्क में घास और पेड़ पौधों पर ओस की बूंदे मोतियों सी नजर आने लगी। सडक़ो पर कम वाहन ही दिखाई दिए। जिन्हें भी अत्यधिक कोहरे के चलते वाहनों की हेड लाइट जलाकर धीमी गति से वाहन चलाते देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *