चोरी की घटनाओं से आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम, पुलिस की समझाइश के बाद खोला जाम

ram

 

धौलपुर। बसेड़ी थाना इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को बसेड़ी-सैपऊ सड़क मार्ग पर रतनपुर गांव के पास जाम लगा दिया। करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगने से आवागमन बाधित हो गया। जाम की सूचना मिलने के बाद बसेड़ी थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद मौके पर पहुंच गए, जिन्हें ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने का आश्वासन देकर पुलिस ने जाम को खुलवाया। स्थानीय ग्रामीण श्यामवीर सिंह परमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद से ही इलाके में लगातार चोरी और नकबजनी की घटनाएं बढ़ गई है। थाना इलाके के महू गुलावली, नगला रायजीत, रतनपुर आदि गांव में लगातार चोर गैंग सक्रिय हो रही है। एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी है। चोरी की घटनाओं के मामले भी पुलिस में दर्ज कराए गए हैं, लेकिन पुलिस घटनाओं का पर्दाफाश करने में नाकाम साबित हो रही है। चोर और बदमाशों से काफी भय एवं आतंक का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण रात में जाग कर रखवाली कर रहे हैं। पार्वती नदी के जंगलों में छिपकर बदमाश रात्रि में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। रविवार को ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया और रतनपुर गांव के पास बसेड़ी सैंपऊ सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया। मामले की खबर सुनकर थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद मौके पर पहुंच गए, जिन्हें ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों द्वारा थाना प्रभारी को खरी खोटी भी सुनाई। करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई। पुलिस ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया तो ग्रामीण आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *