बीकानेर। बीकानेर जिले में खेत पर कब्जा करने की नियत से हथियारों से लैस बदमाश एक ढाणी में घुसे और खेत को छोड़ देने की एलानियां धमकियां दी। इस आशय की रिपोर्ट चक 02 एसडीडब्ल्यूएम सत्तासर निवासी हंसराज विश्नोई पुत्र रामरख ने छह नामजद आरोपियों के खिलाफ छत्तरगढ़ पुलिस थाने में दी है।
रिपोर्ट में हंसराज ने बताया कि सत्तासर निवासी विजयपाल, भंवरलाल, ओमप्रकाश, शुभकरण, राजाराम, गोपालराम, प्रमोद व तीन-चार अन्य हथियारों से लैस होकर उसकी ढाणी में घुस आए। आरोप है कि इन्होंने खेत को हड़पने की नियत से उसको डराया, धमकाया, लूटपाट की तथा पशुओं को खुले मे छोड़ दिया तथा खेत को छोडक़र चले जाने की धमकियां दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।