रतनगढ़ ।स्थानीय समाजसेवी संस्था दी यंग्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा चूरू जिला क्रिकेट संघ के तत्त्वावधान में सेठ सूरजमल जालान ट्रस्ट कोलकाता के सौजन्य से आयोजित 37वीं सेठ मोहनलाल जालान मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन आज 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रघुनाथ विद्यालय के खेल मैदान पर होगा । आयोजन सचिव राकेश गहलोत ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को ट्रस्ट के प्रतिनिधि ओमप्रकाश तापड़िया व सोसायटी के पदाधिकारियों के सान्निध्य में प्रात: 9 बजे गणेश पूजन से होगा । उद्घाटन मैच मॉडर्न क्लब रतनगढ़ व डीडीके रतनगढ़ तथा दूसरा मैच रेलवे लायंस क्लब रतनगढ़ व लंकाशायर क्लब रतनगढ़ के मध्य होगा । प्रतियोगिता में रतनगढ़ तहसील की टीमों के अलावा चूरू, राजगढ़, झुंझुनूं, फतेहपुर व शोभासर की टीमें भी भाग ले रही हैं।
—————————-
जालान मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन आज से
ram