धौलपुर। मेला ग्राउंड में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शरद महोत्सव 2023 का आयोजन कराया जा रहा है। शरद महोत्सव का शुभारंभ खाटू श्याम के भजनों के साथ शुरू हो चुका है। शरद महोत्सव के शुभारंभ के दौरान मेला ग्राउंड में खाटू श्याम का अलौकिक दरबार सजाया गया था, जिसमें कलाकारों ने बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी। मेले का शुभारंभ करते हुए ग्वालियर से आईं ऋषिका ठाकुर ने ‘आ गया मैं दुनियादारी बाबा सारी छोड़कर लेने आज मुझे रींगस के मोड पर’ और ‘खाटू वाले श्याम बाबा तेरे लिए आई मैं’ भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन कार्यक्रम की कड़ी में आगरा से आईं ममता भारती ने ‘खाटू वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा है, श्याम खाटू वाले मुझे दर पर तू बुला ले आदि भजनों पर श्याम प्रेमियों ने भक्ति के रस में डूबकर भजन कार्यक्रम का आनंद लिया। नगर परिषद धौलपुर ने धर्म प्रेमियों को मंच पर बुलाकर हवन में आहुति दिलाने, सम्मान प्रतीक पट्टा पहनाने के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त किंगपाल रजोरिया, सभापति खुशबू सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।