झालावाड़ .झालावाड़ जिले के सुनेल में चोरों के हौंसले बुंलंद होते हुए नजर आ रहे हैं. यहां चोरों ने दिन दहाड़े में एक जगह चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण व नगदी पर हाथ साफ किया. जानकारी के अनुसार हॉउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी नंदसिंह झाला अपने रिश्तेदार की शादी समारोह के कार्यक्रम में परिवार के लोगों के साथ रतलाम गए हुऐ थे. तभी दिन दहाड़े चोरों ने मकान के मुख्य द्वार का एवं अंदर के कमरों का ताला तोड़ दिया और अलमारी से लाखों के आभूषण एव नगदी लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी उस समय लगी जब परिवार के लोग शादी समारोह से वापस लौटकर घर आए तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला. साथ ही समान बिखरा हुआ मिला तो परिवार के लोग दंग रह गए. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी.