गोगामेड़ी की हत्या पर राजपूत समाज में आक्रोश व्याप्त, बेरीक्रेटस व पत्थर डालकर सड़क जाम हत्यारों को फांसी कि सजा दिलवाने की मांग

ram

पावटा। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बुधवार को पावटा कस्बा पूर्णतया बंद रहा। पावटा में राजपूत समुदाय के लोगों ने मोदी फैक्टरी स्थित राव रत्नाजी भवन पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया, जहां से उन्होंने पूर्व जिला पार्षद धूड़सिंह शेखावत, वाइस चेयरमैन नरपत सिंह शेखावत के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए पैदल बाजार पहुंचकर बाजार को बंद करवाया। गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर देने के घटनाक्रम से पावटा समेत आसपास के इलाकों में राजपूत समाज में आक्रोश का माहौल है। इस सम्बन्ध में राजपूत समाज के लोगों ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की तथा राव रत्नाजी भवन पावटा से पैदल नारेबाजी करते हुए गोगामेड़ी समर्थकों ने सीएचसी कट के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी वाहनों के आगे बेरीकेटस लगाकर व पत्थर डालकर सड़क जाम करने की कोशिश की।

जिन्हें पुलिस ने समझाइश कर सड़क बंद करने से रोका। प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित राजपूत समाज के लोगों ने कई निजी स्कूलों की छुट्टी करवा दी तथा मुख्य बाजार में जाकर भी नारेबाजी करते हुए पुराना रोड़, प्रेम कटला, सुभाष चौक, होली चौक, घंटाघर, अनाज मंडी समेत शहर की सभी दुकानों को बंद करवा दिया। गोगा मेडी समर्थकों ने सुखदेव गोगामेडी के कातिलों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की है।

पूर्व जिला पार्षद धूड़ सिंह शेखावत ने सभी व्यापारियों का बाजार बंद में सहयोग करने पर आभार जताया। 9 बजे बालाजी मेगा मार्ट के सामने मुख्य बस स्टैंड पुलिया ऊपर नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। प्रागपुरा पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझाइश करते हुए समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन आक्रोशित लोग हत्यारों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी कि सजा दिलवाने की मांग करते रहे। करीब 2 घंटा सड़क मार्ग बंद रहने से यातायात व्यवस्था अस्त व्यस्त रही और सड़क मार्ग पर देखते ही देखते लम्बा जाम लग गया। प्रागपुरा थाना प्रभारी राजवीर मीणा यातायात सुचारु करवाने के लिए कड़ी मशक्कत कर प्रदर्शनकारियों को सड़क मार्ग से हटवाया। वहीं एसडीएम बजरंग लाल स्वामी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *