रतनगढ़। स्थानीय राजकीय जालान महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं गांधी अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में नो वेस्ट वाटर डे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार सक्सेना ने की। प्रोफेसर सक्सेना ने विद्यार्थियों को जल बचाने के टिप्स देते हुए जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई। प्रो रेखा शर्मा ने विद्यार्थियों को जल संरक्षण के महत्व को बताते हुए आह्वान किया कि वह सक्रिय योगदान दें। नो वेस्ट वाटर डे के जनक डॉ सुशील त्यागी ने, नो वेस्ट वाटर डे के, विगत 4 वर्षों के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए, अब तक की उपलब्धियां से अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने जल बचाने की शपथ ली तथा साथ ही संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर भी किये एवं प्रत्येक विद्यार्थी ने 20-20 लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी भी ली। कार्यक्रम में प्रो कमल कुमार योगी, महेश, हंसराज, अनुज कुमार, वेद प्रकाश, वासुदेव, राकेश कुमार, मोहन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, दीपेश सोनी, मोनिका सोनी, मनीष शर्मा आदि विद्यार्थी मौजूद थे।
जल संरक्षण की ली शपथ, भरवाए संकल्प पत्र
ram