जमवारामगढ़. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से घोषित आरएएस परीक्षा परिणाम 2021 में जमवारामगढ़ कस्बा निवासी मोहित शर्मा की सामान्य में 264 भी रैंक आई थी। इसके बाद वर्गवार आरक्षण श्रेणी आर्थिक पिछड़ा वर्ग में प्रदेश में 33 भी रैंक मिली। ईडब्ल्यूएस में 33वीं रैंक मिलने पर मोहित शर्मा को बड़ी संख्या में लोग बधाई देने पहुंचे। मोहित शर्मा के पिता रामबाबू शर्मा जमवारामगढ़ तहसील में स्टांप वेंडर- नीति पत्र लेखक है, मोहित ने अपनी सफलता का श्रेय ताऊ जगदीश नारायण शर्मा सेवानिवृत्त विकास अधिकारी राजेन्द्र शर्मा एवं माता पिता को दिया है। मोहित को अच्छी रैंक हांसिल करने पर एडवोकेट गौरव शर्मा, विप्र सेना विधि प्रकोष्ठ तहसील अधयक्ष शशांक चतुर्वेदी, विप्र सेना यूथ प्रदेश सचिव डॉ सीताराम शर्मा, तरुण पंचोली, गोबिंद गुप्ता, पूर्व सरपंच महेंद्र लूणाका, सुरेश पारीक, घनश्याम सैनी, विकास मीणा एवं गुरूचरण मीणा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी है।