सवाईपुर:- सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, रेड़वास, किशनगढ़, कांदा, खरेड़, खजीना आदि कई गांवों में पिछले दिनों से बारिश व बदले मौसम से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बीते तीन दिनों से ठंड बढ़ गई है। शाम होते ही लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं। सर्द हवा के कारण पारा लगातार लुढ़क रहा है । आज बुधवार सुबह कोहरे का प्रभाव देखने को मिला । कोहरा छाए रहने के कारण सड़क पर वाहनों की रफ्तार भी थम गई है । बच्चों व बुजुर्ग गर्म कपड़ों में दुबके रहे । लोगों ने जगह जगह पर अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते दिखेइ | कोहरे के कारण बुधवार को सुबह नेशनल हाईवे पर साफ दिखाई नहीं दिया । सड़कों पर दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को परेशानी हुई । ठिठुरते हुए बच्चे स्कूल गए, दोपहर बाद धूप निकलने के बाद राहत मिली। ठंड में इजाफा होने के साथ ही गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ गई है । लोग दुकानों से स्वेटर, जैकेट, दस्ताने, शाल आदि खरीदते दिखे ||
कोहरे व ठंड से जनजीवन प्रभावित, अलावा से किया बचाव
ram