चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को लेकर जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट…

ram

लक्ष्मणगढ़ (अलवर) चीन में कोरोना जैसी रहस्यमयी बीमारी फैलने के बाद सरकार की एडवाइजरी के बाद राज्य सरकार ने भी सभी मेडिकल कॉलेज और जिलों की सीएमएचओ को निर्देश दिए हैं । इसके तहत सभी हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज में पर्याप्त ऑक्सीजन दवाइयां और बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं ।28 नवंबर को खुद एसीएस शुभ्रा सिंह ने इसका रिव्यु करने के लिए वीसी की बैठक अप्लाई हेल्थ डिपार्टमेंट के डायरेक्टर की ओर से जारी एडवाइजरी में हॉस्पिटलों में दवाइयां ऑक्सीजन के अलावा जांच के पर्याप्त इंतजाम करने और उनकी मशीनरी की जांच करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही 29 नवंबर को सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधीक्षक प्रिंसिपल को मॉक ड्रिल करने के लिए निर्देश दिए हैं। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर श्रीराम मीणा ने दूरभाष पर बताया कि इसकी अनुपालना में जिले में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर आज आदेश प्रसारित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि
पिछले कुछ समय से चीन में बच्चों में एक रहस्यमय बीमारी फैलने लगी है‌। इस बीमारी की वजह से हर रोज हजारों बच्चे अस्पताल पहुंच रहे हैं।चीन में लोग फेफड़ों में सूजन, सांस लेने में परेशानी, खांसी और तेज बुखार जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। इनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। वहां इलाके के अस्पतालों में बेड भरे पड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *