बीकानेर। पूरे देश में सोमवार को गोपाष्टमी पर्व धूमधाम व परम्परागत रूप से मनाया जा रहा है। इसको लेकर गोपालकों व गौशालाओं में सवेरे से ही गायों का पूजन-अर्चन करने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। गोपाष्टमी के मौके पर बीकानेर की गंगा जुबली पिंजरा प्रौल गोशाला में बड़ी संख्या में गो भक्त पहुंचे। इस मौके पर गाय व बछड़ों की विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की गई। गाय-बछड़े को कुमकुम तिलक लगाया गया। उनको वस्त्र स्वरूप चुनरी ओढ़ाई गई। पूंछ पर मोळी बांधी गई तथा सेव, खीरा, टमाटर समेत छप्पन प्रकार की सब्जियों का भोग लगाया गया। इस मौके पर संतों ने गाय की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गाय ही एकमात्र ऐसा पशु है। जिसमें सभी देवी-देवता वास करते है। ऐसे में गाय की पूजा करने से सभी देवी-देवताओं की पूजा होती है। इस मौके पर रामेश्वर आनन्द महाराज, छैलबिहारी महाराज, पंडित राजेन्द्र किराडू, गौसेवक देवकिशन चाण्डक, सुमन मुंदड़ा,विजय उपाध्याय, नित्यानंद पारीक, श्याम सुंदर चांडक, नारायण बिहाणी, नंदकिशोर चांडक, खोपड़ी समेत बड़ी संख्या में गौ रक्षक समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
गौचर भूमि में गोपाष्टमी की धूम: गंगा जुबली पिंजरा प्रोल गौशाला में छप्पन तरह की सब्जियों का लगाया भोग
ram