जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने सपत्नीक किया मताधिकार का प्रयोग

ram

टोंक। विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए जिले में डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने सपत्नीक कृषि प्रशिक्षण केंद्र बमोर गेट फेसिलिटेशन सेंटर पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने जिलेवासियों से मतदान दिवस 25 नवंबर को अधिकाधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए सभी आधारभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। उन्होने कहा कि भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आपका वोट अमूल्य है। वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप देशलदान एवं उपखंड अधिकारी टोंक कपिल शर्मा ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गौरतलब है कि विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत चुनाव ड्यूटी में नियुक्त मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. ओम प्रकाश बैरवा ने कहा कि 19 से 21 नवंबर तक आवश्यक सेवाओं में तैनात सरकारी कार्मिक अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *