सवाईपुर ) :- राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस, भाजपा तथा अन्य दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है । कांग्रेस और भाजपा के कई स्टार प्रचारक विभिन्न स्थानों पर पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे ।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोटड़ी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे । कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा ने भीलवाड़ा समाचार को बताया कि धर्म नगरी कोटड़ी में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 नवंबर को कोटड़ी में पहुंच रहे हैं, पहले यह सभा भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर आयोजित होनी थी, कोटड़ी में ये सभा सवाईपुर रोड़ स्थित देवनारायण गौशाला के पास सभा को संबोधित करेंगे, इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी मेवाड़ के आराध्य देव कोटड़ी चारभुजा नाथ के दर्शन करेंगे, जहां भाजपा प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाएंगे ||