भुसावर. राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2021 का रिजल्ट आते ही कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गई शिक्षा विभाग के लोगों ने एक तृतीय श्रेणी अध्यापक का राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन होने पर खुशी जहर करते हुए नीरज शुक्ला को बधाइयां दी है । नीरज शुक्ला वर्तमान में भुसावर रहते हैं। उनकी शिक्षा कक्षा आठवीं तक भुसावर उपखंड क्षेत्र के घाटरी गांव में हुई । उसके बाद दसवीं तक राजकीय माध्यमिक विद्यालय बल्लभगढ़ के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भुसाबर से 12वीं कक्षा पास की। नीरज शुक्ला मूल रूप से लखनपुर( वैर) के रहने वाले हैं अल्पायु में ही उनके पिता का इंतकाल हो गया! इसके बाद वह अपने मामा शिव प्रसाद भाया के परिवार के सानिध्य में अध्यनरत रहे। तीन भाई बहनों में सबसे बड़े नीरज शर्मा पर अत्यधिक जिम्मेदारियां थी सीनियर करने के बाद ही मेरिट के अनुसार उनका एसटीसी में प्रवेश हुआ 2007 में तृतीय श्रेणी अध्यापक पद पर चयन होने के बाद वर्तमान में तालचिडी में अध्यापक है नीरज शर्मा ने बताया कि उनको यह सफलता तीसरी चांस में मिली है । दूसरी बार 534 वीं रैंक आने पर उन्होंने इसमें जाना उचित नहीं समझा उन्हें 2021 में उन्होंने फॉर्म भरा अपनी निजी तैयारी के साथ अपने परिवार की समस्त जिम्मेदारियां को निभाते हुए इस बार उन्होंने 344 वीं रैक हासिल की है! जिसका श्रेय नीरज शर्मा ईश्वर के साथ अपने माता-पिता , परिजनों सहित इष्ट मित्र एवं अन्य को देते हैं! शुभकामनाएं देने वालों में शिव प्रसाद शर्मा गजेंद्र जैमन, नगेंद्र पांडे दिनेश शर्मा अमित शर्मा, अजय शर्मा, सुनील तिवारी शिक्षाविद गजेंद्र पांडे ,भूपेंद्र पांडे, शाहिद सुशील कुमार शर्मा फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक डॉ.एम. के. शर्मा, प्रदेश संयोजक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यतेन्द्र पाण्डेय्, सीनियर प्रशासनिक अधिकारी मनीष शर्मा,सेफ इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक अम्रत भारद्वाज, वैद्य चंद्रदेव पांडे, पेंशनर समाज भुसावर शाखा के अध्यक्ष महेश जाती, भू अभिलेख निरीक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश दत्तात्रेय,
विप्र फाउंडेशन जोन-1डी के युवा प्रदेश अध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा, उपाध्यक्ष राजेन्द्र पाण्डेय्, ट्रीग्रुप विकास संस्थान के संस्थापक निदेशक कृष्ण भारद्वाज, मोहन मुरारी पाण्डेय्, पूर्व पार्षद गोविन्द सोनी, सहित सम्पूर्ण राजस्थान से दूरभाष पर बधाईयाँ मिली है!
गुड्डी के लाल परिस्थितियों का मुकाबला कर मुकाम हासिल करते हैं नीरज शुक्ला का राजस्थान प्रशासनिक सेवा चयन पर सम्मान
ram