वैर. बुधवार को भाई दूज का पर्व मनाया गया जिसमें बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक अक्षत लगाकर उनकी दीर्घायु की कामना की। इसके साथ ही उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया पांच दिवसीय दीपोत्सव संपन्न हुआ। मंगलवार को घर घर गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर अन्नकूट का आयोजन भी हुआ। गोवर्धन पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण की गोवर्धन उठाते हुए गोबर से आकृति बनाई एवं खील व सूखे रंगों का प्रयोग कर उसे सजाया तत्पश्चात पूजन कर परिक्रमा लगाते हुए गिर्राज महाराज के जयकारे लगाए गए। इससे पूर्व 10 नवंबर को धनतेरस मनाई गई जिसमें बर्तनों एवं अन्य सामान की लोगों ने जमकर खरीदारी की। 11 तारीख को रूप चौदस एवं रविवार 12 तारीख को दीपावली का पर्व मनाया गया जिसमें शुभ मुहूर्त के अनुसार घर घर में लक्ष्मी गणेश का पूजन विधि विधान पूर्वक किया गया। घरों को रोशनी से सजाया एवं आतिशबाजी की गई । ग्रामीण क्षेत्र सहित कस्बा में दीप उत्सव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में इस बार पंडितों के निर्देशानुसार सोमवार 13 नवंबर को दीपावली से संबंधित कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ।
ग्रामीण क्षेत्र सहित कस्बा में उमंग के साथ मनाया गया दीपोत्सव
ram