
जमवारामगढ़. उपखंड क्षेत्र के नकचीघाटी नायला रोड पर सश छोटा मानोता गाँव में मादा बघेरा का आतंक है। डॉ सीताराम शर्मा ने बताया की शुक्रवार शाम को मादा बघेरा ने पहाड़ पर चरने गई बकरियों पर हमला कर दिया। मादा बघेरा के हमले में एक बकरी की मौत हो गई एवं दो बकरियाँ घायल हो गई। बकरियों का शिकार कर मादा बघेरा अपने शावकों के साथ वापस पहाड़ की चोटी पर जाकर बैठ गई। बूज निवासी पंचायत समिति सदस्य शांति देवी सैनी, समाजसेवी रामजीलाल सैनी, लालाराम सैनी, डी एल मीणा
एवं प्रीतम शर्मा ने प्रशासन से ग्रामिणो को मादा बघेरा के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।