चूरूः चूरू विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया ने गुरूवार को चूरू देहात क्षेत्र के गांव खारिया, रामपुरा बास, जसरासर, रामदेवरा, जासासर, धीरासर, नाकरासर, धोधलिया, ढ़ाढ़रिया बणीरोतान, ढ़ाढ़रिया चारणान, बालरासर आथुणा व दूधवा मीठा में जन सम्पर्क व ग्राम सभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर ग्राम नाकरासर में कांग्रेस प्रत्याशी को ऊंट पर बैठा के डीजे के साथ जुलूस के रूप में सभा स्थल तक लाया गया। गांवों में कांग्रेस प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने मंडेलिया का मार्ल्यापण कर व साफा पहनाकर स्वागत किया। कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया ने ग्राम नाकरासर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अषोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने पिछले पांच सालों में विकास कार्यों में इतिहास रचा। आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी है। जिसके कारण प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है। 25 नवम्बर के चुनाव में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनायेगी। मंडेलिया ने कहा कि चूरू क्षेत्र से छह बार भाजपा विधायक राजेन्द्र राठौड़ चुनाव जरूर जीते लेकिन जनता का विकास करवाने के बजाय खुद का ही विकास किया। राठौड़ के पास 35 सालों में बताने के लिए एक भी उपलब्धि नहीं है। यदि इस बार चूरू से चुनाव लड़ते हैं तो जनता सारा हिसाब कर देती लेकिन चूरू की जनता को अधर में छोडकर राठौड तारानगर भाग गये लेकिन तारानगर में भी उनकी दाल नहीं गलने वाली है। मंडेलिया ने कहा कि आपने एक बार हाजी मकबूल मंडेलिया को विधायक बनाया तो हमने चूरू के विकास की पहल की थी। यदि आपने मुझे इस बार विधायक बनने का मौका दिया तो चूरू के विकास को चार चांद लगा दुंगा। मंडेलिया ने कहा कि चूरू क्षेत्र में नहर का पानी लाने व बडे- बडे औधोगिक कारखाने लगाने का सपना पूरा करेंगे। किसान नेता कुंभाराम आर्य की पुत्रवधू व पूर्व विधायक सुचित्रा आर्य ने सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफल हो रही है। मोदी सरकार पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली है। इसका गांव व गरीब के विकास से कोई सरोकार नहीं है। इसलिए किसानों को पूरी ताकत के साथ भाजपा को सबक सिखाना है। सुचित्रा आर्य ने चूरू विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे समाज सेवी जनप्रतिनिधि से चूरू की जनता को गौरव प्राप्त होगा। सभा को चूरू जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आदूराम न्यौल, पंचायत समिति प्रतिपक्ष नेता धर्मेन्द्र बुड़ानिया, पूर्व उप जिला प्रमुख सोहनलाल मेघवाल, देहात ब्लॉक अध्यक्ष किषोर धान्धू, जिला परिषद् सदस्य कमला पुनियां, संदीप पांडिया, रामप्रताप कांटिवाल, वरिष्ठ नेता विधाधर मेघवाल, आषाराम सैनी, रामेष्वर प्रजापति, मिडिया प्रभारी जमील चौहान, जयचंद दईया, पुरूषोतम बीजारणिया, शमषेर भालू खां, सुखाराम घिंटाला, प्यारेलाल दानोदिया, जयचंद मेघवाल, भूरामल भाटिया, रणजीत सहारण, विमल शर्मा, प्रताप गढ़वाल, रणजीत ढ़ाका, हरिराम पुनियां आदि ने भी सभाओं को संबोधित किया। सभा का संचालन लीलाधर चुलेट ने किया। ग्राम नाकरासर में पूर्व सरपंच संदीप पांडिया के नेतृत्व में भादरराम मेघवाल, जेठाराम सारण, रेवतराम, पेमाराम, रेवत राम मेघवाल, हरचन्द पिलानिया, नाथूराम, संतलाल मेघवाल, बीजुराम नायक, नोरंग राम नाई, अन्नाराम, बिरबलराम मेघवाल, प्रताप मेघवाल, भगवानाराम राव, कृष्ण पांडिया, प्रहलाद, श्रवण पांडिया, प्रहलाद चोटिया, महावीर प्रसाद चोटिया, मुकेश भाट, पन्नालाल सोनी आदि ने कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया व अन्य अतिथियों का मार्ल्यापण कर स्वागत किया।
छह बार विधायक बनने के बाद भी जनता का नहीं बल्कि खुद का विकास किया- मंडेलिया
ram