गोसेवी देवकिशन चांडक का गौचर भूमि पर नागरिक अभिनंदन,

ram

देवश्री के जन्मदिन पर मित्र बंधुओं द्वारा गौमाता की तस्वीरें भेंट

बीकानेर। मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान और श्रीगंगा जुबली गौशाला के संयुक्त तत्वावधान में संयोजित बालसंत श्रीछैल विहारी के पर्यावरण संवर्धन संरक्षण संदेश के तहत एक लाख पौधवितरण महाअभियान यात्रा जारी है। बीकानेर के गोसेवी गौचर संरक्षक भामाशाह देवकिशन चांडक देवश्री के नेतृत्व में नित्य प्रतिदिन श्री गंगा जुबली पिंजरापोल गोशाला में गो सेवा कार्य को एक वर्ष होने पर वार्षिक गो महोत्सव मनाया गया ‌। संस्थान संयोजक मनु महाराज ने बताया कि भामाशाह देवकिशन चांडक देवश्री का जन्म दिवस भी हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।इस अवसर पर गोशाला में सुबह अभिनन्दन समारोह रखा गया। चांडक जी को 51किलो ग्राम की माला पहनाकर और गो महोत्सव में सवामण गुलाब पुष्पों की मशीनी फव्वारे से पुष्प वर्षा की गई।

प्रेमलता -देवश्री चांडक का गुड़ से तुलादान करवाया। इस शुभ अवसर पर बालसंत श्रीछैल विहारी और पंडित राजेन्द्र किराडू, पूर्व न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, उधोगपति रामरतन धारणिया, भाजपा शहर जिला महामंत्री मोहन सुराना, ऐडवोकेट संजय रामावत, पूर्व पार्षद श्याम सुंदर चांडक, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय उपाध्याय, भाजपा नेता राजकुमार मोदी, नंदकिशोर चांडक,भतमाल पेडीवाल, रमेश पारीक, कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक, मदनमोहन मल्ल,पीएस पंवार, नितेश आसदेव, ग्राम दियातरा से रामलाल,प्रभु लाल, दीपाराम,राम गोपाल,धूला राम अध्यापक, ऐडवोकेट हनुमान उपाध्याय, उमेश उपाध्याय, गोगेश पारीक अध्यापक, छोटी काशी म्यूजिकल ग्रुप के विक्की बॉस, विमल चांडक ,श्याम सुंदर सांखला, जयसिंह चौहान आदि ने गौचर भूमि में पहुंचकर देवकिशन चांडक को जन्मदिन पर अपनी ओर से बधाई स्वरूप, फूल मालाएं, गुलदस्ते और गौ माता की तस्वीरें भेंट की। इस अवसर पर सभी ने गोसेवा कार्यो के लिए चांडक की भूरी भूरी प्रशंसा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *