बीकानेर। राजकीय आईटीआई संस्थान खाजूवाला में सोमवार को मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।
इस मौके पर विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों ने मतदान की शपथ ली एवं शत-प्रतिशत मतदान के लिए दूसरों को प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने ‘वोट’ की मानव आकृति बनाकर 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए मतदाताओं के प्रेरित किया। विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर बनाई गई रंगोलियां सजाई गई। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग के विभिन्न ऐप्स के बारे में बताया गया।
खाजूवाला आईटीआई में मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां आयोजित
ram