बीकानेर। मुक्ताप्रसाद थाना इलाके में आपसी रंजिश के चलते गत शनिवार की रात को तीन जनों ने एक संस्था के भवन को गैस सिलेंडर में आग लगा कर उड़ाने की कोशिश की। सिलेंडर बलास्ट से भवन को नुकसान हुआ है। इस संदर्भ में राजरंगों की गली, हालपता सचिव रंगाज फिजिकल इंस्टीट्यूट बीकानेर निवासी मंगलचंद रंगा ने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 12 घंटे के भीतर ही रविवार को मुख्य आरोपी समेत उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
मुक्ताप्रसाद थाना नगर पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि पुरानी चुंगी गजनेर रोड निवासी आरोपी सरणजीत उर्फ शाबी ने मुख्य हॉल का गेट तोड़ कर अंदर प्रवेश किया। उसने हाथ में लिए सिलेंडर में आग लगाकर मुख्य हॉल में फेंक दिया। सिलेंडर में विस्फोट हुआ, जिसका धमका सुनकर आस पड़ोस में लोग दहशत में आ गए। बलास्ट से भवन को क्षति पहुंची है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, तो पता चला कि घटना आरोपी सरणजीत उर्फ शाबी ने कारित की। संस्थान के संचालकों ने आरोपी से इस संबंध में बातचीत करनी चाही, आरोपी पूर्ण रूप से नशे की हालत में था। उसने संस्था संचालकों को सरेराह एलानिया तौर पर धमकी दी।
एसएचओ सुरेश कस्वां ने बताया कि भवन में गैस सिलेंडर से बलास्ट करने के मामले में गजनेर रोड जाट धर्मशाला के सामने रहने वाले सरणजीत उर्फ साबी (32) पुत्र रघुवीर सिंह, नत्थुसर बास निवासी देवकिशन (27) पुत्र जेठमल स्वामी एवं विश्वकर्मा गेट के सामने हरिजन बस्ती निवासी किशन गोपाल (36) पुत्र बाबूलाल स्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया है।