रतनगढ़ ।तहसील के कस्बा पड़िहारा में एक घर चार लाख रुपए के जेवरात चोरी का मामला दर्ज होने के 24 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार किया। एसपी प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि प्रेम किशोर जांगिड़ निवासी पड़िहारा ने 30 नवंबर को रतनगढ़ थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसके मकान से दिन में चार लाख रुपए के जेवरात चोरी कर ले गए। एसएचओ सुभाष बिजारणिया के नेतृत्व में मामले की जांच कर रहे एएसआई सुरेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपी रतनसिंह (28) पुत्र मान सिंह राजपूत निवासी वार्ड 17, पड़िहारा (रतनगढ़) को गिरफ्तार किया।
चोरी का आरोपी गिरफ्तार
ram