ग्रेनाइट लीजो पर नहीं होती जनसुनवाई में बताए गए नियमों की पालना 

ram
पर्यावरण सुरक्षा की अनदेखी स्थानीय लोगों को भी नहीं मिल रहा रोजगार
आलनियावास. कस्बे सहित सूरजगढ़ व लाडपुरा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले पिपलिया के आसपास सरकारी एवं निजी खातेदारी जमीनों पर खान विभाग गोटन की ओर से आवंटित ग्रेनाइट लीज़ों पर नियमों की अनदेखी और हाई पावर ब्लास्टिंग के कारण पर्यावरण को लेकर आम जन के द्वारा भारी नुकसान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। वही पर्यावरण एनओसी जारी होने से पूर्व मंत्रालय आदेश के तहत होने वाली जनसुनवाई के दौरान माइनिंग को लेकर सुझाव एवं आपत्तियां लेने के बावजूद विभाग की ओर से आमजन के द्वारा बताए गए सुझाव और आपत्तियों का निस्तारण कब होता है।
इसकी जानकारी आमजन तो दूर की ग्राम पंचायत को भी नहीं दी जाती है। लीज होल्डरो द्वारा सरकारी जमीनो पर जमाया कब्जा : लीज मालिकों द्वारा आवंटित क्षेत्र के अलावा आसपास सरकारी खाली पड़ी जमीनों पर वेस्टेज मटेरियल डालकर कब्जा जमा लिया। जिसके चलते निराश्रित पशुओं के लिए चरने को जगह नहीं बची पंचायत प्रशासन के द्वारा शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती दिखी।
ब्लास्टिंग के दौरान जमीनी कंपन आसपास रहने वाले लोगों में देसीहत  : ग्रेनाइट माइनिंग के दौरान किए जाने वाले हाई पावर ब्लास्टिंग के कारण जमीन में तेजी से कंपन होता है। जिसके चलते लोगों में देहसियत बनी रहती है। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि रात्रि के समय या सुबह जल्दी खान मालिकों द्वारा ब्लास्टिंग किया जाता है। तेज धमाके के दौरान कई बार घरों में रखे बर्तन भी गिर जाते हैं। किसी के चलते कई मकानों में दरारें भी देखने को मिल जायेगी।
पर्यावरण की अनदेखी नियमों से नहीं हुआ पौधरोपण : जनसुनवाई के दौरान बताए गए नियमों के अनुसार आवंटित क्षेत्र के 33 प्रतिसत भूभाग में वृक्षारोपण करने का प्रावधान होने के बावजूद भी कई लीजो पर एक भी पोधा देखने को नहीं मिलगा। पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर नियमित रूप से पानी का छिड़काव भी नहीं होने से आसपास खेतों में खड़ी फसलों पर प्रतिकूल असर देखने को मिल जाएगा
लीज क्षेत्र के चारों तरफ सुरक्षा का अभाव : सरकारी ऑक्शन के तहत आवंटित कई लीजो के चारों तरफ सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं देखने को मिलेगा। खुले ऐरिये में माइनिंग होने के कारण कभी भी हादसा होने की संभावना बनी हुई रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *